मप्र / भोपाल में नया रिकाॅर्ड सिर्फ .4 सेमी दूर, अब तक...168.00 सेमी बारिश 2006 में हुई थी 168.4 सेमी बारिश


भाेपाल | राजधानी में बारिश का रिकाॅर्ड टूटने से सिर्फ .4 सेमी दूर है। रात 11:30 बजे तक सीजन की बारिश का अांकड़ा 167.65 सेमी पहुंच गया था। यह तड़के 168 सेमी पर पहुंच गया। 33 साल में दूसरी बार यह सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है। 13 साल पहले 2006 में सीजन में कुल 168.4 सेमी बारिश हुई थी। 33 साल पहले 1986 में पहली बार सीजन की बारिश का अांकड़ा 160 सेमी पार पहुंचा था। 


रिकॉर्ड-दर- रिकॉर्ड


2006    168.40 सेमी
1986    160.86 सेमी
1996    155.65 सेमी
2016    146.41 सेमी


2019 में बारिश


जून    10.11 सेमी
जुलाई    64.19 सेमी
अगस्त    49.32 सेमी
सितंबर    43.68 सेमी
 


पहली बार भोपाल के सभी डैम फुल



  • बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट, अभी 1666.70 फीट

  •  कलियासाेत डैम  लेवल एफअारएल 505.67, अभी लेवल 505.67 मी. 

  •  काेलार डैम लेवल एफअारएल 462.20, अभी लेवल 461.93 मी.

  •  केरवा डैम एफअारएल 509.93, अभी लेवल 509.93 मी.


भाेपाल सहित 18 जिलाें में आज भी बारिश के अासार : भाेपाल में मंगलवार काे भी बारिश का अनुमान है। हरदा, हाेशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़ अाैर सीहाेर जिलाें में अति एवं विदिशा, टीकमगढ़, खंडवा, सागर, गुना, अालीराजपुर, धार, अशाेकनगर, देवास, शाजापुर, नरसिंहपुर अाैर बुरहानपुर जिले में भारी बारिश हाे सकती है।